जालौन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़
रिपोर्ट- रविकांत द्विवेदी
यूपी आगामी विधान सभा चुनाव 2022 को दृष्टिगत रखते हुए मुखबिर की सूचना पर जालौन की सर्वलाइन्स, एसओजी व एट पुलिस की सयुंक्त टीम ने एट थाना क्षेत्र के भरसुडा रोड पर बम्बा के पास खेत से अवैध असलाहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, एक दर्जन से अधिक अवैध असलाहा व असलाहा बनाने वाले उपकरण किये बरामद सर्वलाइन्स प्रभारी योगेश पाठक की रही है अहम भूमिका
घटना का खुलास करते हुए एसपी जालौन रवि कुमार ने बताया है कि पुलिस की सयुंक्त टीम ने आज बहुत बड़ी सफलता प्राप्त की है जिसमे एक दर्जन से अधिक अवैध असलाहा व बनाने वाले उपकरण सहित दो लोगो को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए युवकों को जेल भेज जा रहा है और पकड़े गए दोनों अभियुक्त जनपद जालौन के ही रहने वाले जिनका अच्छा खासा आपराधिक इतिहास है अंत मे उन्होंने कहा है कि हमारी सर्वलाइन्स, एसओजी व एट पुलिस की सयुंक्त टीम को प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।