जालौन की कालपी मुसिफ कोर्ट से पेशी के दौरान दरोगा को पेशाब के बहाने धक्का देकर फरार हुए कैदी को सोमवार को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान जंगल से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने फरार कैदी के साथ उसके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया है। ये तीनों लोग अपना गैंग बनाकर क्षेत्र में दहशत फैलाना चाहते थे। पकड़े गए तीनों आरोपियों के पास से पुलिस ने असलहे भी बरामद किए हैं। जालौन के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया ने कि 4 जनवरी को जालौन कोतवाली के रावतान मोहल्ले का रहने वाला भूपेंद्र यादव उरई जिला कारागार से चोरी के एक मामले में कालपी की मुंसिफ कोर्ट लाया गया था। पेशी होने के बाद जब उसे पुलिस की गाड़ी में बैठाने के लिए दरोगा और सिपाही लेकर आ रहे थे, उसी दौरान उसने टॉयलेट करने का बहाना बनाकर दरोगा को धक्का दे दिया था। वो चकमा देकर भाग गया था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए कालपी पुलिस के साथ सिरसाकलार, चुर्खी, कदौरा, आटा, एसओजी टीम के साथ सर्विलेंस टीम को लगाया गया था। सोमवार को कालपी पुलिस और एसओजी टीम ने जंगल में कांबिंग की। इसी दौरान भूपेंद्र दिखाई दिया, तो पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने अपने दो अन्य साथी के साथ मिलकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने बचाव करते हुए भूपेंद्र और उसके साथियों की घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। जिसके साथ उसके दो अन्य साथी सुनील यादव और चंदन यादव भी गिरफ्तार किए गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भूपेंद्र के खिलाफ चोरी, लूट, डकैती जैसी 27 मामले दर्ज हैं। जिस पर कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। साथ ही आरोपी के पास से अवैध असलहा और खोखे बरामद किए गए हैं।