मिलावटी शराब व केमिकल के साथ कथित पत्रकार हुआ गिरफ्तार
By
Jan 24, 2022
मिलावटी शराब व केमिकल के साथ कथित पत्रकार हुआ गिरफ्तार
रामपुरा:- जनपद में तथाकथित पत्रकारों की मानो जैसे बाढ़ ही आ गई हो। पत्रकारिता की हनक दिखाकर अनैतिक कार्यों के व्यापार को जमकर करने में लगें रहते हैं।
शनिवार को देर शाम को सिरसाकल्हार पुलिस ने तथाकथित पत्रकार व शराब माफिया अंकित दीक्षित व उसके दो सहयोगियों को मिलावटी शराब व केमिकल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही हैं।
इनसेट तथाकथित पत्रकार अंकित दीक्षित रामपुरा का रहने वाला है। उवॉली में देशी शराब का सरकारी ठेका चलता हैं। पुलिस से पत्रकारिता की हनक दिखाकर साठगांठ कर मिलावटी शराब की बड़ी बड़ी खेपें क्षेत्र में पहुचाता था। पूर्व में कई बार अंकित को पुलिस ने अवैध शराब के साथ पकड़ा, लेकिन ले दे कर मामलों को निपटा दिया जाता था। बीते 4 माह पूर्व थाना क्षेत्र कुठौंद में पुलिस ने अवैध शराब के साथ अंकित को पकडा था, जिसे पैसे की दम पर निपटा दिया गया था।
इनसेट रामपुरा निवासी अंकित दीक्षित थाना क्षेत्र रामपुरा से लगे मध्यप्रदेश बॉर्डर पर थाना पुलिस के संरक्षण में मिलावटी शराब पहुचाता था। थाना प्रभारी से के साथ मिलाकर पूरा थाना भी चलाने का काम अंकित करता था। पूर्व में सैक्स रैकिट में थाना रामपुरा की पुलिस ने अंकित व उसके भाई कोऐ लड़कियों सहित पकड़ा था। वर्तमान में रामपुरा थाने के सारे अवैध कामों की सेटिंग अंकित द्वारा थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति के साथ की जाती थी।