*एसडीएम राजेश सिंह और सीओ कोंच शाहिदा नसरीन की अगुवाई में निकाला गया पैदल मार्च*
By
Jan 17, 2022
*एसडीएम राजेश सिंह और सीओ कोंच शाहिदा नसरीन की अगुवाई में निकाला गया पैदल मार्च*
*जालौन* कोंच में विधान सभा चुनाव 2022 को लेकर स्थानीय प्रशासन इस समय काफी सख्त औऱ सतर्क दिख रहा है इसी को लेकर आज शाम के समय कोंच एसडीएम राजेश सिंह व सीओ शाहिदा नसरीन की अगवाई (देखरेख )में कोंच नगर के मुख्य मार्गो पर भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च निकाला गया। यह पैदल मार्च मार्कण्डेश्वर तिराहे से प्रारम्भ होकर सागर चौकी, बस स्टैंड होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए कोतवाली परिसर पहुंचा। इस अवसर पर एसडीएम कोंच राजेश सिंह व सीओ शाहिदा नसरीन ने कहा कि इस समय आदर्श चुनाव आचार संहिता चल रही है जिस को सभी दलों को अचार संहिता का पालन करना बहुत जरूरी है जो दल इस अचार संहिता का उल्लंघन करेंगे उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इस दोरान कोतवाली कोंच के प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही अतिरिक्त कोतवाल बीरेंद्र सिंह, एसएसआई आनन्द कुमार सिंह, खेडा चौकी प्रभारी खेमचंद वर्मा, मंडी चौकी प्रभारी सर्वेश कुमार यादव, सागर चौकी प्रभारी राम विनोद, सुरही चौकी प्रभारी सन्तराम कुशबाहा, भेंड़ चौकी प्रभारी बिनय कुमार साहू सहित पुलिस फोर्स मौजूद रहा।