*जालौन में तमंचे से केक काटकर युवक ने मनाया अपना जन्मदिन*
0 तमंचे से केक काटते हुए युवक का साथियों के साथ वीडियो हुआ वायरल
0 कोंच कोतवाली के एक फार्म हाउस का बताया जा रहा है वीडियो
एंकर…….
जालौन में तमंचे से केक काटते हुए एक युवक अपना जन्मदिन मना रहा है साथ ही तमंचे से ही वह अपने दोस्तों को केक खिला रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक अपने साथियों के साथ मिलकर तमंचे से पहले केक काटता है और फिर उसे तमंचे की नोक पर केक को रखकर दोस्तों को खिला रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया साथ ही जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस युवकों का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह युवक कौन है, जिन्होंने कानून को अपने हाथ में लिया है।
वायरल वीडियो कोंच कोतवाली के एक फार्म हाउस का बताया जा रहा है।
बताया गया है कि मालवीय नगर के रहने वाले एक युवक का जन्मदिन मनाने के लिये उसके लगभग एक दर्जन साथी ही केक लेकर उसके घर पहुंचे थे जहां जन्मदिन मनाने वाले युवक ने तमंचे से ही केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया इतना ही नहीं इस युवक द्वारा तमंचे से ही अपने दोस्तों को केक खिलाया गया, जिसका वीडियो उसके साथ मौजूद साथियों ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, वही वायरल वीडियो की भनक जैसे ही जालौन पुलिस को मिली पुलिस भी यह पता लगाने में जुट गई कि यह कौन युवक हैं, जिन्होंने तमंचे से केक काटा और वीडियो को अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिया।
रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी