*मुखबिर की सूचना पर कई मामलों में फरार चल रहे अपराधी को पुलिस ने धरदबोचा रिपोर्ट, कृष्ण कुमार*
By
Jan 14, 2022
मुखबिर की सूचना पर कई मामलों में फरार चल रहे अपराधी को पुलिस ने धरदबोचा रिपोर्ट, कृष्ण कुमार
गरौठा झांसी।।पुलिस उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देशन पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत आज 14 जनवरी 2022 को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ललितेश नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में ग्राम जलालपुरा निवासी कम्मोद सिंह को पुलिस ने प्राथमिक पाठशाला जलालपुरा के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली गरौठा में धारा 379, 411, 413 आईपीसी 3 लोक संपत्ति क्षतिनिवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। आरोपी लगभग पांच माह से फरार चल रहा था ना तो यह न्यायालय में पेश हुआ ना ही पुलिस की गिरफ्त में आया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने पकड़े गए अभियुक्त के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त कम्मोद सिंह पर कोतवाली में विभिन्न धाराओं में डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई बृजेश कुमार सिंह एसआई रजत कुमार सिंह हेड कांस्टेबल रावेन्द्र सिंह सिपाही अमर प्रताप सिंह यादव मौजूद रहे।