*जनपद जालौन में 12 लाख 78 हजार 510 मतदाता करेंगे मतदान,18 हजार 510 बनाए गए नए वोटर, बनाए गए क्रिटिकल, बर्नेबल व वेबकास्टिंग बूथ*
By
Jan 11, 2022
*जनपद जालौन में 12 लाख 78 हजार 510 मतदाता करेंगे मतदान,18 हजार 510 बनाए गए नए वोटर, बनाए गए क्रिटिकल, बर्नेबल व वेबकास्टिंग बूथ*
*जालौन में 12 लाख 78 हजार 510 मतदाता करेंगे मतदान*
जालौन:-विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बज चुका है और चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा की जा चुकी है। इसको लेकर जालौन की जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा पत्रकार वार्ता की गई, जिसमें उन्होंने बताया कि जालौन में तीसरे चरण में वोट डाले जाएंगे, जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है, जनपद में 25 जनवरी से अधिसूचना लग जायेगी साथ ही जनपद में इस बार 12 लाख 78 हजार 538 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
*करना होगा कोरोना गाइडलाइन का पालन*
जिले के उरई के कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से बात करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि 25 जनवरी से अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। 25 जनवरी से प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र खरीद और दाखिल करना शुरू कर सकेंगे। प्रत्याशी ऑनलाइन भी अपना आवेदन दाखिल कर सकते हैं। साथ ही जब वह अपने नामांकन पत्र दाखिल करेंगे तब वह सिर्फ दो व्यक्तियों के साथ कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए प्रवेश कर सकेंगे।
*जनपद में 16 बूथों पर तैनात रहेंगी महिला कर्मचारी*
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि इस बार जनपद में 16 बूथ ऐसे बनाए जाएंगे, जहां पर महिला कर्मचारी ही मौजूद रहेगी, साथ ही हर व्यवस्था की जिम्मेदारी महिला की होगी। वहीं उन्होंने बताया कि सभी बूथों पर दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार पोस्टल बैलट का प्रयोग किया जाएगा जो अशक्त हैं और जिनकी उम्र 80 साल से ऊपर की है उन लोगों को पोस्टल बैलट दिया जाएगा।