कोंच कोतवाली पुलिस ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पैदल गस्त किया। कोतवाली से होता हुआ मैन बाजार से होते हुए मार्कण्डेयश्वर तिराहे तक कोंच पुलिस ने पैदल गश्त किया। पुलिस को देख आराजकतत्व किश्म के लोगों में हड़कंप मच गया तो गणमान्य नागरिकों ने पुलिस के इस कार्य की खूब सराहना की। गस्त के दौरान पुलिस ने नगर के गणमान्य नागरिकों से बात भी की और उनसे पूंछा कि उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत या परेशानी तो नहीं है अगर कोई भी समस्या हो तो पुलिस को निसंकोच बताएं। इस दौरान संदिग्ध प्रतीत हो रहे लोगों से पुलिस ने पूंछताछ की। पुलिस गस्त में प्रमुख रूप से इंस्पेक्टर अपराध शाखा वीरेन्द्र सिंह, मंडी चौकी प्रभारी सर्वेश कुमार, एसआई रामविनोद, एसआई नरेन्द्र सिंह व पुलिसकर्मी मौजूद रहे। पुलिस के मुताबिक इस तरह के पुलिस गस्त हर रोज चलते रहेंगे।