• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*जिलाधिकारी जालौन ने कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत लगवाई बूस्टर डोज़, एसपी, सीएमओ सहित हैल्थ वर्करों व फ्रंटलाइन वर्करों को भी लगाई गई बूस्टर-डोज वैक्सीन*

By

Jan 11, 2022

*जिलाधिकारी जालौन ने कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत लगवाई बूस्टर डोज़, एसपी, सीएमओ सहित हैल्थ वर्करों व फ्रंटलाइन वर्करों को भी लगाई गई बूस्टर-डोज वैक्सीन*

जालौन(उरई)जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के नेतृत्व में दिनांक 10 जनवरी 2022 को कोविड टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया गया मुख्य चिकित्साधिकारी जालौन स्थान उरई डा० एन०डी०शर्मा ने बताया कि प्रथम डोज के छूटे हुये लाभार्थियों, द्वितीय डोज के छूटे हुये लाथार्थियों को शत- प्रतिशत आच्छादित करने का लक्ष्य लेकर जनपद जालौन में आज लगभग 500 टीम के द्वारा बैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिये 60 स्कूलों में विशेष सत्र आयोजित किये गये है। इन स्कूलों के सत्रों के आयोजन में जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत प्रसाद पटेल तथा स्कूल / कालेजों के प्रधानाचार्य का विशेष सहयोग रहा। जनपद में आज शासन के निर्देश पर फ्रंटलाईन वर्कर / हेल्थ केयर वर्कर तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिये 1 अतिरिक्त Precautions Dose / बूस्टर डोज लगाने की शुरुआत की गयी। फ्रंटलाईन वर्कर के लिये के Precautions Dose सत्र का उद्घाटन जिलाधिकारी जालौन प्रियंका निरंजन द्वारा कलैक्ट्रेट परिसर में किया गया। यहाँ पर पहला टीका जिलाधिकारी जालौन प्रियंका निरंजन ने स्वयं लगवाया, पुलिस हास्पिटल में फ्रंटलाईन वर्कर के लिये Precautions Dose देने हेतु विशेष सत्र का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक जालौन रवि कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया तथा पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने यहाँ पर पहला टीका लगवाया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा० एन०डी० शर्मा ने नेत्र चिकित्सालय उरई में Precautions Dose लगवाई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० वीरेन्द्र सिंह एवं डा० संजीव प्रभाकर ने जनपद वासियों से अपील की जिनको एक भी डोज नही लगी है, 18 वर्ष से उपर के सभी व्यक्ति प्रथम डोज लगवाये जिन लोगों को द्वितीय डोज ड्यू है वह द्वितीय डोज लगवाये एवं सभी हैल्थ वर्कर / फ्रंटलाईन वर्कर जिनको दोनो डोज लगे 9 माह से अधिक हो गया है वह पूर्व में लगाई गई वैक्सीन की एक अतिरिक्त डोज लगवाये । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० एन०डी० शर्मा द्वारा समस्त जालौन जनपद वासियों से अनुरोध किया गया कि टीका लगवाने के साथ मास्क का अवश्य प्रयोग कर सोशल डिस्टेसिंग तथा बार-बार हाथ धोना / सैनेटाईज करे।
टाउनहाल उरई में विशेष शिविर रेडक्रास के सहयोग से आयोजित किया गया है तथा 20 जनवरी 2022 तक लगातार आयोजित किया जायेगा।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in