• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

आचार संहिता में टोंटी चोर’ और ‘विधायक चोर’ के जुमलों ने बिगाड़ा माहौल, भिड़ गए भाजपाई और सपाई

By

Jan 9, 2022

आचार संहिता में टोंटी चोर’ और ‘विधायक चोर’ के जुमलों ने बिगाड़ा माहौल, भिड़ गए भाजपाई और सपाई

कोंच:-भीड़भाड़ वाले इलाके मारकंडेयश्वर तिराहे पर रविवार को उस समय भीड़ में अफरातफरी मच गई जब एक टीवी चैनल की ‘चौराहा चर्चा’ में सपा और भाजपा के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इस दौरान गालीगलौज और हाथापाई की नौबत बनी देख दोनों दलों के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने बीच में पड़कर किसी तरह मामला शांत कराया। यह स्थिति उस समय बनी जब ‘टोंटी चोर’ और ‘विधायक चोर’ जैसे जुमले हवा में उछले और दोनों दलों के कार्यकर्ता उत्तेजित हो गए।

दरअसल, एक टीवी चैनल के रिपोर्टर मारकंडेयश्वर तिराहे पर चुनाव को लेकर एक कार्यक्रम ‘चौराहा चर्चा’ शूट कर रहे थे जिसमें सपा, भाजपा, बसपा और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के नेता और कार्यकर्ता अपनी- अपनी पार्टियों का स्टैंड रख रहे थे। इसी बीच ‘टोंटी चोर’ और ‘विधायक चोर’ जैसे जुमले हवा में तैरने लगे जिससे भाजपाई और सपाई खेमे में गर्माहट आ गई और दोनों दलों के लोग आपस में भिड़ गए। बात गालीगलौज और हाथापाई तक जा पहुंची लेकिन तभी दोनों दलों के कुछ वरिष्ठों ने बीच में पड़कर मामला शांत कराया, साथ ही चैनल वालों ने भी अपने तामझाम समेट लिए।

Jhansidarshan.in