*सालों से चल रहा फरार अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे।। रिपोर्ट, कृष्ण कुमार*
By
Dec 31, 2021
*सालों से चल रहा फरार अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे।। रिपोर्ट, कृष्ण कुमार*
गरौठा झांसी।। कोतवाली पुलिस ने लगभग 7 साल से फरार चल रहे 376 व पाक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में वांछित चल रहे अपराधी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। कोतवाली अंतर्गत ग्राम दुरखुरू निवासी महेंद्र पुत्र अजुद्दी अहिरवार पर 2014 में धारा 363, 366 ,376 व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। तभी से यह अभियुक्त फरार चल रहा था न तो यह पुलिस की पकड़ में आया और ना ही न्यायालय में पेश हुआ पुलिस लगातार इसकी तलाश कर रही थी। न्यायालय द्वारा इस पर 82 की भी कार्यवाही की गई थी लेकिन अपराधी न्यायालय में पेश नहीं हुआ लगभग 7 साल से फरार चल रहा था आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इसे ग्राम दुरखुरू मैं उसके मकान के बाहर से गिरफ्तार कर लिया है। 7 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेश उपाध्याय एसआई रामेंद्र सिंह एसआई आशुतोष पटेल सहित कोतवाली पुलिस बल शामिल रहा।