• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जालौन में केंद्रीय गृहमंत्री/सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सपा, बसपा पर साधा निशाना

By

Dec 26, 2021

जालौन में केंद्रीय गृहमंत्री/सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सपा, बसपा पर साधा निशाना

जनपद जालौन के उरई में जीआईसी मैदान में जन विश्वास रैली में पधारे गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्षी दल सपा, बसपा व कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया और अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया। अमित शाह ने कहा कि सपा व बसपा की प्रदेश में सरकार रहीं लेकिन सपा ने भी एक जाति का भला किया और बसपा ने भी एक जाति का भला किया लेकिन भाजपा सरकार ने जाति के नाम पर नहीं बल्कि सभी लोगों को साथ लेकर चलने का काम किया है और सरकार की हर योजना का लाभ किसी की जाति देखकर नहीं बल्कि पात्रता के आधार पर दिया गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने सवालिया लहजे में कहा कि सपा और बसपा की सरकार में किसी को शौचालय योजना का लाभ मिला क्या, हर घर में विद्युत थी क्या, घर घर में पानी की व्यवस्था थी क्या, जिस पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने न कहकर जबाब दिया। उंन्होने कहा कि जब केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी उस वक्त पाकिस्तान से भारत में आतंकवादी आते थे और मारकर चले जाते थे किसी के माथे पर जूं भी नहीं रेंगती थी, कांग्रेस में प्रधानमंत्री मौनी बाबा थे लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार में देश के प्रधानमंत्री मौनी बाबा नहीं है और मात्र 10 दिन के अंदर पाकिस्तान के घर में घुसकर बदला लेने का काम केन्द्र की भाजपा सरकार ने किया है। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आप लोग स्वच्छ छवि की भाजपा सरकार को उत्तर प्रदेश में बनवाएं और 300 से अधिक सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने का काम करें। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष, जनपद के तीनों भाजपा विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष आदि मंचासीन रहे।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in