• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ट्रक और कार की भीषण टक्कर में हुई दो लोगों की मौके पर मौत, रिपोर्ट कृष्ण कुमार

By

Dec 24, 2021

ट्रक और कार की भीषण टक्कर में हुई दो लोगों की मौके पर मौत, रिपोर्ट कृष्ण कुमार

झांसी  (-एरच-) तहसील क्षेत्रांतर्गत गुरसराय सड़क मार्ग पर शुक्रवार तड़के ट्रक और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। भीषण टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) एवं स्टॉफ नर्स की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने किसी तरह शव को बाहर निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। हादसे के बाद दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। 

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को सुबह करीब चार बजे एरच के मीरा साहब बाई पास के पास गुरसराय की ओर से जा रही कार की विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया। 

कार में सवार ललितपुर के मड़ावरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सीएचओ देवेंद्र कुमार (30) पुत्र रामसजीवन निवासी जालौन एवं उनके साथ स्टॉफ नर्स के तौर पर तैनात साधना पटेल (27) पुत्री रामबाबू पटेल निवासी सुल्तानपुर कोर्ट, हरदोई की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने पर थोड़ी देर में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। 

Jhansidarshan.in