• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सरफ़रोशी की तम्मना हमारे दिल मे है। देखना है जोर कितना बाजुएं कातिल में हैं, भानू सहाय

By

Dec 22, 2021

jhansi

गांधी उद्यान से चार पहिया वाहन के काफिले में बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के योद्धा ओरछा जाकर ओरछा धाम में रामराजा सरकार के समक्ष राम बन्धन – कलावा पूजन के उपरांत मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया कि बुन्देलखंड राज्य निर्माण तीन साल में करवाये जाने का समर्थन करने वाले राजनाथ सिंह का विरोद तो किया ही जाना था।वादे से मुकरी केंद्र एवं राज्य की डरी हुई सरकारें बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की धार को कमज़ोर करने में लगी हैं । पुलिस प्रशासन द्वारा मोर्चा के कार्यकर्ता रघुराज शर्मा प्रदीप झा सहित तीन अन्य पर लिखा जाने बाला मुकदमा अलोकतांत्रिक है जिससे यह प्रतीत होता है कि जनता की आवाज़ को दबाकर तानाशाही पूर्ण रवैय्या अपना कर लोकतंत्र की हत्या का कुत्शित प्रयास किया जा जा रहा है जो ना काबले बर्दाश्त हैं।
बैठक में एक स्वर से कहा गया कि चाहे 100 मुकदमे लगावा दे सरकार पर आंदोलन रुकेगा नही।
बैठक में निर्णय लिया गया कि सर्वदलीय बैठक बुलाकर लोकतंत्र की हत्या के खिलाफ आवाज़ को बुंलद की जायेगी। बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के सपने को साकार किये बिना चैन से नही बैठेंगे।
इस अवसर पर अशोक सक्सेना जगदीश तिवारी ओरछा,गिरजाशंकर राय ,कुंवर बहादुर आदिम सुंदर ग्वाला हनीफ़ खान, प्रभुदयाल कुशवाहा , विजय रायकवार ,कलाम कुरैशी,
नरेश वर्मा, ब्रजेश राय,गोलू ठाकुर,अनुराग मिश्र एडवोकेट गोविंद सोनकर, पंकज मिश्र नोटा, यूथप जैन पिंकी, ललित पराशर,अरुण रायकवार, घनश्याम गौत्तम, आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन अनिल कश्यप ने किया अंत मे सभी प्रति आभार प्रेम सपेरे ने किया ।

Jhansidarshan.in