• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झाँसी पुलिस ने लोगों के चेहरों पर लौटाई मुस्कान, कहीं बांटे कम्बल , कहीं कराया भोजन, सहारा देकर कराया अपनेपन का एहसास…

By

Dec 11, 2021

थाना टहरौली

आज दिनाक 11.12.21 को थाना टहरौली गेट के सामने से एक वृद्ध महिला श्रीमती मक्खन पत्नी नरंदु निवासी ग्राम लौड़ी उम्र करीब 75 वर्ष गुजर रही थीं जो काफी कमजोर व आँखो से कम दिखाई दे रहा था इसी बीच महिला हेल्प डेक्स में तैनात महिला कॉन्स्टेबल स्वाती व महिला कांस्टेबल ओमा शर्मा की नजर पड़ी और वृद्ध महिला को देखकर मदद करने के उद्देश्य से उनके पास गयी और हाल चाल पूछा गया जिसपर महिला ने बताया की वह भूखी तथा प्यासी है। जिसपर दोनो महिला आरक्षीगण द्वारा भोजन मंगा कर उन्हें खिलाया गया एवं सकुशल घर पहुंचाया गया । दोनो महिला अरक्षीगणल के इस मानवीय कृत्य की भूरि- भूरि सराहना की गयी ।

थाना बबीना

आज दिनाँक 11/12/2021 को थानाध्यक्ष बृजेश बहादुर सिंह थाना बबीना मय हमराह टीम के साथ क्षेत्रभ्रमण में मामूर थे । इसी दौरान उनकी नजर एक गरीब व्रद्ध असहाय महिला पर पड़ी जिसके पास सर्दी से बचने के पर्याप्त कपड़े नही थे जिसपर थानाध्यक्ष थाना बबीना द्वारा उक्त महिला को सर्दी से बचने के लिये कम्बल दिया गया जिसकी वहां मौजूद लोगो द्वारा पुलिस के इस कृत्य की भूरि –भूरि सराहना की गयी ।

थाना सकरार

आज दिनाँक 11/12/2021 को उपनिरीक्षक सर्वोत्तम सिंह मय हमराह पुलिस बल के साथ बस स्टैंड सकरार होते हुए क्षेत्र में भ्रमणशील थे इसी दौरान उनकी नजर एक सीनियर सिटीजन दंपत्ति पर पड़ी जो झांसी जाना चाह रहे थे काफी देर से वाहन ना मिल पाने के कारण परेशान हो रहे थे पास जा कर उनसे परेशानी का करण पूछा तो बाताय कि काफी देर से झाँसी जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे है पर कोई वाहन नही रूक रहा है । जिस पर उपनिरीक्षक सर्वोत्तम सिंह द्वारा मय हमराह टीम के सहयोग से बस को रुकवाया गया तथा सीनियर सिटीजन दंपत्ति को सहारा देकर उनके गंतव्य स्थान को जाने वाली बस पर बैठाया गया । पुलिस के इस कार्य को देखकर बस स्टैंड पर मौजूद जनता के लोगों द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गई।
थाना रक्सा

आज दिनाँक 11/12/2021 को थाना रक्सा पर समाधान दिवस के दौरान थाने पर आये फरियादी राधे लाल पुत्र गुल्ला निवासी ग्राम ढिकौली थाना रक्सा जनपद झांसी मय अपनी पत्नी रामकली वा पुत्र धीरज से प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा उसके हाल चाल पूछा गया जिसपर फरियादीजनों द्वारा भूखा प्यासा होना बताया गया । जिस पर प्रभारी महोदय द्वारा तत्काल खाना मंगवा कर फरियादीजनों को खाना खिलाया गया तत्पश्चात उनकी फरियाद सुनकर वैधानिक कार्यवाही कर थाना हाजा से रुखसत किया गया ।

थाना मऊरानीपुर

आज दिनाँक 11/12/2021 को थानाध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह थाना मऊरानीपुर मय हमराह टीम के थाना क्षेत्र में भ्रमण के दौरान कस्बा में कुछ गरीब बच्चे मिले जिनके पास सर्दी के मौसम के लिए पर्याप्त कपड़े नहीं थे जिनको कपड़े व चप्पल मंगवाकर उन्हे पहनाया गया ।

थाना गुरसराय

आज दिनाँक 11/12/2021 को थानाध्यक्ष तुलसिराम पाण्डेय द्वारा मय हमराह पुलिस टीम के परख ओल्डेज होम वृद्धा आश्रम कस्बा गुरसराय में रह रहे बुजुर्गों से मिलकर उनका कुशल क्षेम जाना गया बुजुर्ग व्यक्तियों के साथ कुछ समय बिताया गया व उनसे बातें की गयी, उन्हें फल वितरित किया गया तथा सायंकाल ठंड से बचने के लिए लकड़ियों की व्यवस्था कर अलाव जलाया गया ।

 

Jhansidarshan.in