• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झाँसी में प्रवेश करने पर “I Love jhansi” से होगा स्वागत, हीरोज ग्राउंड का होगा सौंदर्यीकरण

By

Dec 11, 2021

झाँसी में प्रवेश करने पर “I Love jhansi” से होगा स्वागत, हीरोज ग्राउंड का होगा सौंदर्यीकरण

झाँसी विकास प्राधिकरण की अवस्थापना निधि से शहर में होंगे विभिन्न विकास कार्य

अटल स्मृति पुस्तकालय के लिये आमजन स्वेच्छा से कर सकते हैं पुस्तकों का दान।

झाँसी: मंडलायुक्त डॉ अजय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में झाँसी विकास प्राधिकरण की 81वीं अवस्थापना समिति की बैठक कमिश्नरी सभागार में आयोजित की गई, जिसमें सर्व सम्मति से कई प्रमुख प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।
झाँसी नगर के अंतर्गत सीपरी में महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की पहाड़ी पर राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर “I Love Jhansi” के सौंदर्यीकरण तथा हीरोज ग्राउंड का सौंदर्यीकरण कार्य का अनुमोदन किया गया।
जिला महिला अस्पताल में मरीजों की सुविधा के दृष्टिगत टीन शेड तथा ऑक्सीजन प्लाण्ट का निर्माण कार्य और थाना नवाबाद परिसर में आम नागरिकों हेतु एक हॉल एवं शौचालय निर्माण कार्य तथा कमिश्नरी में प्राधिकरण अध्यक्ष एवं आगन्तुकों की जन सुविधा के लिए भवन निर्माण कार्य का अनुमोदन किया गया।
आम नागरिकों की सुविधा के लिए क्राफ्ट मेला मैदान की बाउंड्रीवाल कार्य तथा मैदान के पास तालाब का सौंदर्यीकरण, झाँसी विकास प्राधिकरण के अंतर्गत 10 पार्कों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग कार्य तथा सौंदर्यीकरण,आवासीय कालोनियों तक पहुंच मार्ग का अनुमोदन किया गया।
प्राधिकरण क्षेत्र में पर्यटन के विकास हेतु ऐतिहासिक स्थलों का डोक्युमेंट इतिहासकार से कराये जाने तथा ऐतिहासिक स्थल दिगारा गढ़ी का संरक्षण कार्य, पैरामेडिकल कॉलेज से गांव गढ़मऊ को जाने वाली सड़क का निर्माण एवं सुदृढ कार्य शर्तो के साथ अनुमोदित किया गया।
अटल एकता पार्क स्थित पुस्तकालय में पुस्तक क्रय करने के संबंध में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने प्रतियोगी परीक्षाओं, बुंदेलखंड साहित्य, पर्यटन, स्वास्थ्य, जल संरक्षण सहित विभिन्न प्रकार की जनोपयोगी पुस्तकों के बारे में महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
मंडलायुक्त ने बताया कि इस नवनिर्मित लाईब्रेरी में एक विंग डिजिटल लाईब्रेरी भी स्थापित की गयी है, जो 01 जनवरी, 2022 से कार्य करना प्रारम्भ कर देगी। करीब एक लाख डिजिटल पुस्तकें उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया है। ई-डिजिटल लाईब्रेरी का लाभ पाने के लिये पुस्तकालय भवन में 16 कम्प्यूटर लगाये गये हैं। जहां पहुंचकर लाईब्रेरी के सदस्य इन एक लाख किताबों से ऑनलाईन जुड़कर इसका लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए सभी अधिकारियों को सदस्य बनाये जाने का सुझाव दिया गया। मण्डलायुक्त द्वारा यह अपील की गयी है कि इस डिजिटल लाईब्रेरी के माध्यम से जनरल, शोधार्थी, लेक्चरर सहित समाज के सभी प्रबुद्वजन लाभ उठाये ।
बैठक में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, उपाध्यक्ष झाँसी विकास प्राधिकरण सर्वेश कुमार दीक्षित, सचिव त्रिभुवन विश्वकर्मा सहित जल निगम के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Jhansidarshan.in