बुंदेलखंड विकास निधि के प्रस्तावों का आगणन 03 दिन में उपलब्ध कराएं: मंडलायुक्त
देरी से आगणन प्रस्तुत करने वाली कार्यदायी संस्थाओं के विरुद्ध होगी कार्रवाई
विकास कार्यों में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी, कार्यो को जल्द पूर्ण कराने के सख्त निर्देश
झाँसी: मंडलायुक्त डॉ अजय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2021-22 बुन्देलखण्ड विकास निधि (जिलांश) के अन्तर्गत शासन से आवंटित बजट के सापेक्ष कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में समस्त कायर्दायी संस्थाओं के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गयी ।
मंडलायुक्त ने समीक्षा के दौरान पाया कि शासन से मण्डल हेतु कुल आवंटित बजट के सापेक्ष मा0 विधायक/विधान परिषद सदस्यों के मध्य रू 5306.10 लाख की धनराशि मात्राकृत है, जिसके सापेक्ष जनपदों द्वारा मण्डल स्तर पर मात्र 3071.43 लाख के आगणन प्राप्त कराये गये है। शेष धनराशि के आगणन अब तक प्राप्त नहीं कराये जाने पर मंडलायुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये गये कि 03 दिन के अन्दर सम्पूर्ण धनराशि के प्रस्ताव/आगणन उपलब्ध कराये जायें।
मंडलायुक्त ने कायर्दायी संस्थायें एवं लोक निमार्ण विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर प्रेषित और अवशेष आगणनों का परीक्षण करते हुए समस्त आगणनों को 03 दिन में उपलब्ध कराये जाने हेतु निदेर्शित किया। कायर्दायी संस्थाओं एवं लोक निमार्ण विभाग द्वारा आगणन प्रेषण में धीमी प्रगति पर कड़े निदेर्श दिये गये। किसी भी स्तर पर विलम्ब न किया जाये अन्यथा विलम्ब की स्थिति में कठोर कायर्वाही अमल में लायी जायेगी। साथ ही निर्देश दिये गये कि जिलाधिकारी जनपदों में बजट के सापेक्ष कार्यों की प्रगति पर समीक्षा कर शीघ्र कायर्वाही पूर्ण कराये।
मंडलायुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि जनपदों से तैयार किये गए आगणन में मंडल स्तर पर कमी पायी जाती है तो जांच कराकर संबंधित अभियन्ता के विरुद्ध आरोप पत्र तैयार किया जायेगा।
बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त श्रीमती मिथलेश सचान, जिला विकास अधिकारी, जालौन सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, नोडल अधिकारी अधिशासी अभियन्ता लोक निमार्ण विभाग इं0 सुनील कुमार, इं0 वी0के0राय, इं0राजेन्द्र सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत डी0 यादवेन्दु एवं समस्त कायर्दायी संस्थाओं ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, यू0पी0सिडिको, उ0प्र0लघु उद्योग, विकासखण्ड, पैक्सफेड, सी0एल0डी0एफ0 आदि के अभियन्ता उपस्थित रहे।