*अंतर्राष्ट्रीय संत चिन्मयानन्द बापू ने किया दीदी पुष्पांजलि का सम्मान*
कोंच में 8 दिसम्बर से कोंच में गल्ला मंडी में आयोजित होने वाली श्रीमदभागवत कथा सुनाने जा रहीं दीदी पुष्पांजलि को अंतरराष्ट्रीय संत भागवताचार्य चिन्मयानद बापू ने मंच से सम्मानित किया। इसके बाद दीदी पुष्पांजलि ने वहां पर भागवत कथा सुनी। आस्था चैनल जैसे लाइव चैनलों पर अपनी भागवत कथा सुनाने वालीं दीदी पुष्पांजलि ने इस मौके पर कहा कि उरई में श्रीमदभागवत सुना रहे अंतरराष्ट्रीय संत भागवताचार्य चिन्मयानद बापू की भागवत कथा में आने का आमंत्रण दिया था, जिसके बाद वह यह आईं और यहां पर बापू की को भागवत कथा को सुना। उंन्होने कहा भागवत कथा मनुष्य के जीवन का कल्याण करती है, इसलिये जहां भी भागवत कथा हो या श्रीराम कथा हो, कोई भी कथा हो जरूर सुनने जाएं।