कोंच सर्किल में तैनात रहे सीओ कोंच राहुल पाण्डेय का माधौगढ़ स्थानांतरण हो जाने पर कोतवाली में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही, इंस्पेक्टर एट विनय दिवाकर, कैलिया इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार द्विवेदी आदि एसआई व पुलिस कर्मियों ने यहां तैनात रहे सीओ राहुल पाण्डेय का माल्यार्पण किया व स्मृति चिन्ह दिया व सभी ने सीओ राहुल पांडेय के कार्यकाल की प्रशंसा की । इस दौरान सीओ राहुल पांडेय ने कहा कि उनका कार्यकाल कोंच क्षेत्र में बहुत ही अच्छा रहा, यहां के नागरिकों का उन्हें बहुत ही सहयोग मिला। उंन्होने कहा कि यहां कि जनता के अच्छे सहयोग के कारण ही ऐसिड कांड का खुलासा पुलिस कर पाई। वहीं उंन्होने कहा कि उनके कार्यकाल में पुलिस विभाग का भी अच्छा सहयोग रहा। पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रहा।