*राष्ट्रीय सन्त दीदी पुष्पांजलि की भागवत कथा गल्ला मंडी कोंच में पधारेंगे रावतपुरा सरकार*
दीदी पुष्पांजलि की भागवत कथा में कोंच में दीदी पुष्पांजलि की 8 दिसम्बर से होने वाली भागवत कथा का शुभारम्भ होना है। जिसमें दीदी पुष्पांजलि की भागवत कथा में रावतपुरा सरकार भी आएंगे। दीदी पुष्पांजलि रावतपुरा सरकार गईं, जहाँ उन्होंने हनुमान जी के दर्शन किये व इसके बाद रावतपुरा सरकार को कोंच में भागवत कथा का आमंत्रण दिया। जिसको रावतपुरा सरकार रविशंकर जी महाराज ने सहर्ष स्वीकार किया और कोंच में जरूर आने की बात कही। वहीं दीदी पुष्पांजलि ने बताया कि भागवत कथा के आमंत्रण के लिए वह रावतपुरा सरकार एक दिन के लिए आएंगे, दीदी पुष्पांजलि ने बताया कि रावतपुरा सरकार ने उनका आमंत्रण सहर्ष स्वीकार किया।