जनपद में 3 दिसंबर को अखिलेश यादव का विजय रथ यात्रा कार्यक्रम
तय रूट के अनुरूप होगी विजय रथ यात्रा : महेश कश्यप
झांसी। समाजवादी पार्टी प्रधान कार्यालय किसान बाजार में जिला अध्यक्ष महेश कश्यप की अध्यक्षता में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जनपद आगमन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। जिसमें मुख्य अतिथि एमएलसी संजय लाठर प्रभारी विजय रथ यात्रा रहे। बैठक में अखिलेश यादव के कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई।
जिलाध्यक्ष महेश कश्यप ने बताया कि 3 दिसंबर दिन शुक्रवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जनपद में विजय रथ यात्रा के माध्यम से जनसमूह को संबोधित करेंगे, उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम प्रातः 10 बजे रेलवे स्टेशन रोड स्थित होटल लेमन ट्री से विजय रथ यात्रा का शुभारंभ करेंगे, यहां से लक्ष्मी गार्डन, इलाइट चौराहा, जेल चौराहा, कचहरी चौराहा, एवट मार्केट, सब्जी मंडी, विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, मेडिकल बाईपास तिराहा, बड़ागांव, पहाड़ी बुजुर्ग, चिरगांव व मोठ तक विजय यात्रा के माध्यम से जनसमूह को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर सिंह यादव, प्रदेश महासचिव तिलक चंद अहिरवार, पूर्व जिला अध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव, सुदेश पटेल, संत सिंह सेरसा, सीताराम कुशवाहा, चंद्र प्रकाश मिश्रा, जयप्रकाश आर्य पप्पू सेठ, नरेंद्र झा, सलमान परीछा, बृजेंद्र यादव भोजला, नीरज अग्रवाल, विक्रम यादव , सोनू रायकवार उपस्थित रहे। संचालन जिला महासचिव के के सिंह यादव ने किया।