आधा दर्जन से अधिक बकरियों को चुरा ले गए चोर, पुलिस गश्त की खुली पोल-=रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी
जालौन:-जनपद जालौन के कुठौंद थाना क्षेत्र के हदरुख से रात के लगभग 2-3 बजे अज्ञात चोर आधा दर्जन बकरियों को भाग गए। चोरी की जानकारी होने पर पीड़िता ऊषा रात में ही दो बार चौकी पर गई और रोते हुए घटना को सुनाया लेकिन तत्काल मौके पर कोई पुलिस कर्मी नहीं पहुंचा। सुबह 5 बजे पुलिस गई और पीड़िता से कहा कि सुबह वह आकर प्रार्थना पत्र दे, पुलिस चोरों को पकड़ने का प्रयास कर रही है। फिलहाल घटना को लेकर रात्रि में पुलिस गश्त की पोल खुलती नजर आ रही है। चोरों ने जिस जगह इस चोरी की घटना को अंजाम दिया उससे पुलिस चौकी की दूरी भी ज्यादा न थी। अगर पुलिस मौके पर ही एक्सन ले लेती तो हो सकता था कि चोर पुलिस की गिरफ्त में होते ।