जालौन में फिर दिखा तेज़ रफ़्तार का कहर
जनपद जालौन के बंगरा मिझौना के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी जिससे युवक के साथ उसकी पत्नी बेटा भांजी को गंभीर चोटें आई मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल चालक राठ से जालौन से होते हुए मध्य प्रदेश ग्वालियर जा रहा था युवक का नाम विराट पुत्र विजयपाल रजनी पत्नी विराट नैना पुत्र विराट भांजी मुस्कान पुत्री अशोक राहगीरों की मदद से माधौगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहाँ पर डॉक्टरों ने गम्भीर हालात को देखते हुए जिलाअस्पताल के लिए रेफर कर दिया मामला माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के बंगरा चौकी का है ।