• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*किसी को भी संत समाज या धर्मात्मा पर आरोप लगाने का अधिकार नहीं है -त्यागी मनमोहन दास*

*किसी को भी संत समाज या धर्मात्मा पर आरोप लगाने का अधिकार नहीं है -त्यागी मनमोहन दास*

कैलाशधाम राजकोट गुजरात से आए महंत त्यागी मनमोहन दास ने कहा कि किसी को भी किसी संत समाज या धर्मात्मा पर आरोप लगाने का अधिकार नहीं है सभी अपनी श्रद्धा और विश्वास के साथ आस्था रखकर पूजा अर्चना करते है। कुछ लोग जान बूझकर विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहे है।
यह बात त्यागी मनमोहन दास ने पत्रकारों ने वार्ता में कही। जालौन के उरई में ठड़ेश्वरी मंदिर परिसर में मंदिर के महंत सिद्धराम दास की मौजूदगी में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि वह पिछले दिनों राजकोट से कालपी तुलसी- विवाह समारोह में बारात लेकर आए थे। लेकिन कुछ लोगों ने विवाद खड़ा किया और आस्था के नाम पर बेवजह तूल दिया। कुछ लोग कालपी बड़ा स्थान की गद्दी को हड़पने के लिए साजिश रच रहे हैं। जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। ऐसे लोगों के मंसूबे सफल नहीं होंगे। उनके पास पूरे प्रमाण है और वह ही रामकिशोर दास महाराज के शिष्य है। इस दौरान बलरामदास, गोपालदास बंगरा, राजेंद्र दास, राघवदास, अमरदास आदि मौजूद रहे। उन्होंने भी त्यागी मनमोहन दास को उत्तराधिकारी बताते हुए कहा कि पूरे प्रमाण है कि मनमोहनदास ही उनके उत्तराधिकारी है।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in