*नवीन फल सब्जी मंडी परिसर कोंच में बने शौचालय में गंदगी का अम्बार*
जालौन:- कोंच कृषि मंडी समिति कोंच परिसर नवीन फल सब्जी मंडी के शौचालय के अंदर/ बाहर गंदगी का इस कदर अंबार लगा हुआ है जबकि यह शौचालय एक जन हितेषी है यहां पर हर आने- जाने वाले किसानों एवं व्यापारियों एवं मजदूरों के लिए शौचालय बनाया गया था। शौचालय शो- पीस बना हुआ है ना तो इसमें कोई सफाईकर्मी सफाई करने के लिए आता है बल्कि गंदगी से पटा हुआ यह शौचालय का वीडियो के माध्यम से खुद देख सकते हैं। जब किशन प्रसाद कुशवाहा ने मीडिया को अवगत कराया एवं मीडिया के लोगों को ले जाकर मंडी में बने शौचालय का निरीक्षण कराया तो मीडिया के कर्मियों ने जब देखा तो वहां की हकीकत देखकर मीडियाकर्मी भी दंग रह गए शौचालय इस कदर गंदगी से भरा पड़ा है कि उसमें कोई जाने का मन ही नहीं कर सकता। मंडी परिसर में बनी पुलिस चौकी के बाएं दाएं गंदगी इतनी ज्यादा है जहां पर सुअर आराम करते हैं यह सब मंडी सचिव की शीतलता को उजागर करता है किशन प्रसाद कुशवाहा (बाबू जी) ने उप -जिलाधिकारी कोंच रामकुमार को एक शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया है शौचालय एवं पुलिस चौकी के आसपास सफाई कराने के लिए मंडी सचिव कोंच को हिदायत देते हुए आदेशित करने की कृपा करें। फल मंडी समिति में बने शौचालय इस कदर लैट्रिंग से भरे पड़े हैं की मंडी में आने वाले किसानों को बहुत ही दिक्कत हो रही है यहां महीनों से सफाई नहीं हुई है। अब देखना यह है कि प्रशासन क्या सफाई कर आता है कि ऐसे ही शो- पीस बना रहेगा शौचालय?