*पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर तीन के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकद्दमा दर्ज,रिपोर्ट, कृष्ण कुमार*
गरौठा झांसी।। कोतवाली गरौठा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जलालपुरा निवासी धर्मपाल पुत्र मोतीलाल ने दिनांक 11 नवंबर 2021 को कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया था कि मैं सुबह 8:00 बजे अपने घर के अंदर बैठा हुआ था। तभी ग्राम के ही निवासी श्यामसिंह पुत्र धनसिंह धर्मेंद्र पुत्र ज्ञानसिंह प्रताप सिंह पुत्र श्यामसिंह तीन मोटरसाइकिलों से मेरे घर आए और पुरानी रंजिश के चलते उक्त दबंग मुझसे गाली गलौज करने लगे मेरे द्वारा मना करने पर श्यामसिंह ने मेरे ऊपर फरसा से हमला कर मेरे ऊपर कई वार कर दिए अन्य लोगों ने भी लाठी-डंडों से मुझे मारा पीटा जिससे में गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर सुनकर धर्मेंद्र एवं हरसहाय मुझे बचाने आए तो उन लोगों ने उन्हें भी कुल्हाड़ी लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। गरौठा कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध 452,323,504,506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।