भदारी में भागवत कथा समापन के बाद हुआ विशाल भण्डारा
कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम भदारी में आयोजित श्रीमद भागवत कथा समापन के बाद विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। भागवत कथा समापन के बाद हवन पूर्णाहुति के बाद विशाल भण्डारे का भोग ठाकुर जी व देवी देवताओं को लगाया गया। जिसके बाद श्रीमद भागवत कथा की भागवताचार्य रक्षा पटैरिया, ब्राह्मण व भागवत कथा के पारीक्षत गिरजा रानी व चेतनानंद जी महाराज ने भण्डारे को ग्रहण किया। जिसके बाद क्षेत्र से हजारों लोग भदारी पहुंचे और भण्डारा ग्रहण किया। भागवताचार्य रक्षा पटैरिया ने इस दौरान कहा कि भागवत कथा कराना बड़े सौभाग्य की बात होती है, भागवत कथा का आयोजन कराने वाले के ऊपर वांके विहारी जी हमेशा अपनी कृपा बरसाते रहते हैं।