पीपरी में सीबीआई का छापा:वाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो डालने का निकला मामला
कोंच(जालौन):कोंच तहसील व सर्किल के थाना कैलिया क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पीपरी कला गांव में गत रोज मंगलवार की सुबह 6 बजे अचानक सीबीआई की करीब 10 सदस्यीय टीम के एक घर व चाय समोसे की दुकान पर छापा मारने से समूचे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया था। सीबीआई टीम के छापे को लेकर बुधवार को मीडिया कर्मी गांव पहुंचे और पूरे मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश की।उक्त पूरा मामला अश्लील वीडियो का सामने आया है। जानकारी में आया कि गांव का एक 16/17 बर्षीय कक्षा 11 में पढ़ने वाला युवक,जिला झाँसी के ग्राम एरच में रहने वाले अपने मामा के लड़के के संपर्क में आकर बीते माह सितंबर से अश्लील वीडियो भेजने का कार्य करने लगा था।रुपये कमाने के लालच में एरच निवासी ममेरे भाई ने ही उसे पीडिक्स बेबसाइट डाउनलोड और फिर वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्राप्त अश्लील वीडियो अन्य वाट्सएप ग्रुपों में डालने का तौर तरीका सिखाया था।इसके एवज में एरच निवासी युवक के बैंक खाते में बाहर से रुपये भेजे जाते थे और पीपरी कला निवासी युवक का बैंक खाता न होने के कारण वह युवक नगद रूप से उसे रुपये देता रहता था। पीपरी निवासी युवक ने मीडियाकर्मियों को बताया कि वह एक दिन में करीब 100 वीडियो डालता था और एक ब्यूबर्स के 70 रुपये के हिसाब से अब तक वह इससे हजारों रुपये कमा चुका है।उसने बताया कि बीती 24 अक्टूबर को उसके पास किसी सरकारी विभाग के दिल्ली ऑफिस से कॉल आयी थी कि अश्लील वीडियो भेजने का कार्य बंद कर दो अन्यथा जेल की हवा खानी पड़ेगी जिससे डर कर उसने अश्लील वीडियो डालना बंद कर दिया था।मंगलवार को ग्राम पीपरी आयी सीबीआई टीम उक्त युवक से पूरे दिन पूंछतांछ करती रही और उसके घर व चाय समोसा की दुकान की बारीकी से जांच पड़ताल की।टीम उक्त युवक का मोबाइल फोन,2 सिम कार्ड,1 चिप कार्ड जब्त कर साथ ले गयी और उस युवक को 19 नवंबर को सीबीआई ऑफिस दिल्ली आने का नोटिस भी थमा गयी।सीबीआई टीम शाम 6 बजे तक जांच पड़ताल में लगी रही।जानकारी में आया कि एरच में भी छापामारी कर सीबीआई टीम एरच निवासी उस युवक को अपने साथ ले गयी है।