*सेठ बद्री प्रसाद कॉलेज में केंद्रीय मंत्री भानु ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित*
*केंद्रीय सूक्ष्म एवं लघु उद्योग राज्यमंत्री बोले भाजपा सरकार में शिक्षा को दिया जा रहा महत्त्व*
*पूर्ववर्ती सरकार में माफियाओं ने नकल कराने का ले लिया था ठेका*
जालौन के कोंच में महेशपुरा रोड़ स्थित सेठ बद्री प्रसाद ग्रुप ऑफ कॉलेज का 9वां स्थापना दिवस मनाया गया, इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद केंद्रीय सूक्ष्म एवं लघु उद्यम मध्यम राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा ने कॉलेज के मेधावी छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया, साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सेठ बद्री प्रसाद ग्रुप ऑफ कॉलेज के 9वे स्थापना दिवस , युवा महोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे केंद्रीय सूक्ष्म एवं लघु उद्यम मध्यम राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि पूर्व की सरकारों में माफियाओं ने शिक्षा व्यवस्था को बदहाल कर दिया था, लेकिन जब से केंद्र में मोदी और राज्य में योगी सरकार आई है तब से शिक्षा का स्तर ऊंचा उठा है और लगातार सरकार शिक्षा पर काम कर रही है, जिससे मेधावी छात्र-छात्राएं आगे बढ़ गए हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार में माफिया नकल कराने का ठेका ले लेते थे, लेकिन भाजपा सरकार आते ही यह माफिया गायब हो गए हैं और हर वर्ग को शिक्षा मिल रही है। वहीं उन्होंने 9 वे स्थापना दिवस समारोह पर सेठ बद्री प्रसाद हॉस्पिटल का शुभारंभ किया, साथ ही बी फार्मा, डी फार्मा, D.El.Ed, B.El.Ed, B.Ed, आईटीआई और बीए, बीएससी के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया. वही इस मौके पर कॉलेज की तरफ से मंत्री को एक ज्ञापन दिया, जिसमें जर्जर रोड की समस्याओं के बारे में अवगत कराया। जिसका संज्ञान लेते हुए उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द पीएमएसवाई योजना के तहत सड़क का निर्माण कराया जाएगा, साथ ही उन्होंने विद्यालय में लगने वाले सोलर पावर प्लांट के बारे में कहा कि इसके लिए वह विचार करेंगे। वहीं उन्होंने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के आजादी वाले बयान पर बोलते हुए कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है, इसीलिए वह इस पर कुछ भी नहीं बोल सकते हैं। इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक आशुतोष हूंका, कार्यक्रम अध्यक्ष श्यामनारायण हूंका, उदयन पालीवाल कन्हैया नीखरा आदि मौजूद रहे।