• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*माइनर के ओवरफ्लो होने से खेतों में भरा पानी*

*माइनर के ओवरफ्लो होने से खेतों में भरा पानी*

जालौन- तहसील कोंच के कुदरा बुजुर्ग गांव में कुदरा माइनर के ओवरफ्लो होने से किसानों की फसलें जलमग्न होने लगी है। माइनर का पानी ओवरफ्लो होने से। मटर व गेहूं की फसल खराब होने का संकट किसानों पर मंडराने लगा है। कुदरा बुजुर्ग के किसान कृष्णपाल सिंह ने बताया कि कुदरा माइनर बंबी ओवरफ्लो होने के कारण किनारे खेतों में पानी भरने से फसल खराब हो रही है नहर विभाग की लापरवाही से फसलें खराब हो रही है कई बार अधिकारियों से कह चुके हैं कि ओवरफ्लो हो रही है सुनते ही नहीं है । इस पर उच्च अधिकारियों को कुदरा माइनर पर कुछ इंतजाम करना चाहिए जिससे फसल नष्ट होने से बच सकें।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in