*बड़ामील में विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण कैम्प में आये 7 सौ मरीज*
कोंच में एस. एन. गुप्ता बड़ामील में आज विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। जिसमें सदगुरू नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट धाम की टीम द्वारा नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया। जिसमें सात सौ नेत्र रोग से संवधित मरीज आये, जिनमें मात्र चार सौ पचास मरीजों को देखा जा सका। वहीं 150 मरीज मोतियाबिंद के चिन्हित किये गए जिनको निःशुल्क ऑपरेशन हेतु चित्रकूट धाम चलने की बात कही गयी लेकिन कुछ लोग घर से जाने की तैयारी करके नहीं आये थे, जिस पर 80 मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन के लिए चित्रकूट धाम ले जाया गया। जहां उनका निःशुल्क ऑपरेशन होगा और कोंच में ही बस द्वारा छोड़ दिया जाएगा। शिविर की व्यवस्था में शिविर के आयोजक सुरेश बाबू गुप्ता (बाबू जी) बड़े ही मुस्तेदी से जुटे हुए थे, वहीं शिविर की अन्य व्यवस्थाओं में राहुल गुप्ता एडवोकेट जुटे हुए थे। राहुल गुप्ता ने बताया कि हमारे यहां बड़ामील में हर माह यह कैम्प लगता है और देश के जाने माने संस्थान सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट धाम की टीम द्वारा निःशुल्क नेत्र रोगियों को देखा जाता है।