• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*लाखों हो गए सीवर की साफ- सफाई के नाम पर खर्च, लेकिन कई जगह अभी भी बजबजा रहे सीवर चैंबर*

*लाखों हो गए सीवर की साफ- सफाई के नाम पर खर्च, लेकिन कई जगह अभी भी बजबजा रहे सीवर चैंबर*

जालौन-कोंच में लाजपत नगर व प्रताप नगर की सड़क के बीच महीनों से सीवर बहने की समस्या मुंह बाए खड़ी हुई है। भले ही लाखों रुपये सीवर की साफ सफाई के लिए लाखों का बजट तैयार किया गया था लेकिन धरातल पर सीवर की साफ सफाई कोसों दूर नजर आ रही है। इलाकाई लोगों ने बताया कि यह समस्या कई महीनों से है, उन्होने नगर पालिका व साफ- सफाई करने वाले ठेकेदार से भी कई बार कह चुके हैं लेकिन आज भी रोड पर सीवर बह रही है। इसी मोहल्ले की निवासनी मुन्नी बेगम के घर में सीवर सफाई न होने के कारण घर में ही सीवर का पानी भर रहा है। हम आपको बताते चलें कि सीवर की साफ- सफाई के नाम पर लाखों रुपये का बजट पास किया गया लेकिन साफ- सफाई में महज औपचारिकता पूरी कर दी गयी और साफ- सफाई के नाम पर लाखों रुपये निकल गए और प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी भी लाखों रुपये निकलने की तैयारी में है। जब इस प्रकरण को लेकर इस मोहल्ले के सभासद शमसुद्दीन मंसूरी से मोबाइल पर बात की गई तो उनका कहना है सीवर साफ- सफाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति ठेकेदार द्वारा की गई है, धरातल पर कोई काम नहीं किया गया। सीवर की सफाई के लिए मशीन नहीं चलाई गई है मात्र सीवर का पानी मात्र ही निकाला गया है।

रविकांत द्विवेदी,जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in