कोंच में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन देवेन्द्र सिंह निरंजन की पुत्री निशि पटेल के सगाई एवं रिंग सेरेमनी कार्यक्रम की शुरुआत हवाई सफर हैलीकॉप्टर के द्वारा शुरू हुई। दरसल कोंच में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेन्द्र निरंजन के द्वारा अपनी पुत्री के सगाई एवं रिंग सेरेमनी कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए हैलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई थी। जिसमें निशि पटेल के साथ उनके “राजकुमार” नीरज पटेल ने पूरे कोंच नगर का हवाई सफर तय किया। काफी देर तक इस हैलीकॉप्टर ने निशि पटेल व नीरज पटेल व पूर्व जिला पंचायत पुत्र हिमांशु पटेल को हवाई सफर कराया। जिसके बाद यह हैलीकॉप्टर नीचे उतरा व सगाई एवं रिंग सेरेमनी कार्यक्रम कराए गए। वहीं सुबह से ही लोगों की भीड़ इस हैलीकॉप्टर को देखने को लगी रही। मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में हैलीकॉप्टर को उतरवाने व व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूरे ही दिन से प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही, क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर उदयभान गौतम के अलावा कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रहा। कोंच नगर में यह पहला ऐसा मौका है जब सगाई व रिंग सेरेमनी कार्यक्रम में हेलीकॉप्टर आया हो और राजकुमार व राजकुमारी को हवाई सैर की हो।