*नीट यूजी में दिव्यम ने मारी बाजी, क्षेत्र का किया नाम रोशन*
जालौन:-कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम अकनीबा निवासी हाल निवासी रामकुण्ड कालौनी कोंच के दिव्यम सिंह ने नीट यूजी परिमाण में पहली बार में ही सफलता हासिल कर ली है। दिव्यम सिंह की आल इंडिया रैंक 5404 है व आल इंडिया ओबीसी रैंक 1879 है। उनकी इस सफलता पर पूरे कोंच क्षेत्र के लोग काफी प्रसन्न है और इस होनहार के घर जाकर उनके माता पिता को बधाई दे रहे हैं। वहीं दिव्यम ने अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय अपनी माता अर्चना निरंजन व पिता राजेश कुमार निरंजन(अध्यापक) को दिया है। दिव्यम सिंह ने कड़ी मेहनत/परिश्रम के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने ऐलन कोचिंग सेन्टर कोटा राजस्थान को भी अपनी सफलता का श्रेय दिया है।
रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी
