मोहनलाल सुमन ने लौह पुरुष की भव्य पेंटिंग बनाकर मनाई जयंती:रिपोर्ट कृष्ण कुमार
गरौठा झांसी।। हमेशा से अपने नवाचारों के लिए जनपद झांसी ही नहीं देश भर में चर्चित प्राथमिक विद्यालय राजापुर ब्लॉक गुरसराय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत मोहनलाल सुमन ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की भव्य पेंटिंग बनाकर जयंती मनाई अपने बेहतरीन नवाचारों के लिए तीन बार राष्ट्रीय अवार्ड के साथ अंतरराष्ट्रीय ग्लोबल अवार्ड के विजेता मूल रूप से गरौठा निवासी मोहनलाल सुमन इसके पहले रानी लक्ष्मीबाई महात्मा गांधी की प्रतिमा सीमेंट से बना कर अपने विद्यालय में लगा चुके हैं साथ ही विद्यालय में कई भव्य पेंटिंग बना चुके हैं मोहनलाल सुमन का कहना है महापुरुषों की प्रतिमाएं और पेंटिंग्स से बच्चे बहुत सीखते हैं और विद्यालय में प्रतिदिन देखकर बच्चे महापुरुषों के बारे में जानते हैं उन्हें पहचानते हैं।