• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*जालौन,ब्रेकिंग*……… *बहुजन समाज पार्टी को लगा एक और बड़ा झटका*

*जालौन,ब्रेकिंग*………

बहुजन समाज पार्टी को लगा एक और बड़ा झटका

एक ओर जहां पूर्व विधायक संतराम कुशवाहा की पुत्रवधू बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी घोषित है, तो वहीं दूसरी ओर प्रत्याशी के ससुर ने आरएलडी पार्टी की ली सदस्यता।

पूर्व विधायक संतराम कुशवाहा को राष्ट्रीय लोक दल पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किया गया घोषित।

पूर्व विधायक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने से जनपद जालौन के बसपा पार्टी के समीकरण गड़बड़ाए।

माधौगढ़ विधानसभा में बसपा का कैसे होगा बेड़ा पार ? जब घर से ही नहीं मिल पा रहा बसपा का साथ।

मीडिया के कैमरे से दूर रहते हुए बसपा के कई वरिष्ठ व युवा नेता भी माधौगढ़ विधानसभा के बसपा प्रत्याशी शीतल कुशवाहा के टिकट से हैं नाखुश।

*रविकांत द्विवेदी*
*जालौन-यूपी*

Jhansidarshan.in