पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार
खबर जालौन से जहाँ पिछले महीने एट के इगुई गाँव में एक युवक की रात को सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसको लेकर एसपी ने एक टीम बना कर हत्यारोपी को गिरफ्तार करने को लेकर एट पुलिस और सर्विलांस को लगा दिया था जिसमें आज पुलिस को कामयाबी मिली । बता दे कि एट पुलिस ने दो हत्यारोपियो को गिरफ्तार किया है जिसका आज पुलिस अधीक्षक जालौन रवि कुमार ने खुलासा करते हुये बताया की पिछले माह एट के इगुई में रात के सोते समय एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी जिसको लेकर आज दो हत्यारोपी गिरफ्तार किये गये हैं जिन्होंने अपना जुर्म कबूलते हुये बताया की म्रतक रामसेवक ने इगुई गाँव में मेरे मौसी के बेटे का उपचार तन्त्र मन्त्र से सही करने का वादा किया था पर मेरे मौसी के बेटे का इलाज सही नही हो सका और उसकी मौत हो गई थी जिससे हम बेहद दुखी हो गये थे तो हमने गुस्से में आकर अपने दोस्त के साथ मिल कर रामसेवक की हत्या कर दी। वही एसपी ने बताया की इस मामले में दो आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। और तीसरे सहयोगी की तलाश भी की जा रही है।