*डोंगनपुरा गाँव में 15 गौवंशों की मौत से हड़कंप, कुत्तों का निवाला बने बेजुबान मृत गौवंश*……
*मृत आधा दर्जन गौवंशों को जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर दफनाने का प्रधान पर लगा गम्भीर आरोप*…..
कोंच:-ग्राम डोंगरपुरा में 15 गौवंशों की मौत हो जाने से हड़कंप मचा है। मृत गौवंशों के गौशाला के होने की आशंका जताई जा रही है। अगर ऐसा है तो बाकई सरकारी अमले की घोर लापरवाही है। आधा दर्जन मृत गौवंशों को जेसीबी से गड्ढा खोदकर दफनाने के आरोप ग्राम प्रधान पर लग रहे हैं जबकि शेष गाँव के बाहर कुत्तों का निवाला बने हैं। बताया गया है कि गाँव में हुए भंडारे की पूड़ियां गौवंशों को खाने के लिए डाली गई थीं जिसके बाद यह स्थिति बनी। जानकारी के मुताबिक नदीगांव विकास खंड की ग्राम पंचायत बसीठ के मजरा गाँव डोंगरपुरा में राजकुमार के घर पर भागवत कथा का भंडारा बांटा जा रहा था। भंडारा बांटे जाने के बाद करीब साढ़े तीन कुंतल आटे से बनी पूड़ी रखी रह गईं।उक्त पूड़ी बर्बाद होने से बचाने को लेकर गाँव में बनी गौशाला में सारी पूड़ी गौवंशों के बीच डाल दी गईं। वहीं मंगलवार को तड़के 15 गौवंशों की अचानक मौत हो गई। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि गौवंशों की मौत पूड़ियां खाने से ही हुई है। मृत गौवंशों में से नौ गौवंश ततारपुरा बंदा व नरिया किनारे मृत अवस्था में डले हुए पाए गए जिन्हें कुत्ते नोंच रहे थे। गाँव के पूर्व प्रधान लालजी, सिद्दू, ठकुरी पाल आदि ग्रामीणों ने बताया कि उक्त मामले को छिपाने के लिए ग्राम प्रधान कल्लू पाल ने रात के अंधेरे में ही गाँव के बाहर नाला किनारे जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर छह मृत गौवंश दफना दिए थे। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से मामले की जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस पूरे घटनाक्रम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं है और यह साफ हो भी नहीं सकता क्योंकि ब्लॉक के अधिकारियों ने उन मृत गौवंशों को दफन करा दिया है। मामले को लेकर एडीओ आईएसबी जो फिलहाल प्रभारी बीडीओ हैं, राजेश तिवारी का कहना है कि मामला दो दिन पुराना है, मृत गौवंशों को दफन करा दिया गया है।