आबकारी निरीक्षक ने किया शराब के ठेकों को चैक,रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी
कोंच में आबकारी विभाग की टीम के द्वारा नगर में शराब के ठेकों को चैक किया। आबकारी निरीक्षक कोंच पी.पी. टण्डन, आबकारी निरीक्षक मनोज यादव ने कोंच में मारकंडेश्वर के पास अंग्रेजी शराब के ठेके को चैक किया। जिसमें उन्होंने स्टॉक रजिस्टर, मौजूद शराब का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर आबकारी निरीक्षक कोंच पी.पी. टण्डन ने बताया कि यह रूटीन चैकिंग हैं, अंग्रेजी ठेका पर स्टॉक रजिस्टर को देखा गया, जिसमें सभी कुछ सही मिला। वहीं मीडिया द्वारा शराब प्रिंट रेट से अधिक लेने के प्रश्न के उत्तर में उंन्होने कहा कि उनके पास ऐसी शिकायतें आती हैं उनकी टेस्टिंग की जाती है और अगर इसमें कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाती है। वहीं उंन्होने बताया कि अवैध शराब को लेकर घुसिया डेरा पर उनके विभाग द्वारा छापेमारी की कार्यवाही की गई, यहां पर कुछ भी उन्हें नहीं मिला और न ही उन्हें यहां कोई मिला।