*अज्ञात व्यक्ति ने खेत में रखी मूंगफली की फसल में लगाई आग पीड़िता ने कोतवाली में दीया प्रार्थना पत्र*
गरौठा झांसी।। कोतवाली गरौठा अंतर्गत ग्राम चतुरताई निवासी श्रीमती गिरिजा देवी पत्नी पहाड़ सिंह ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेश कुमार उपाध्याय को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया की प्रार्थिया की भूमि मौजा चतुरताई में स्थित है जिसमें खेत में मूंगफली की तीन बीघा की फसल इकट्ठी रखी थी। तभी आज दिनांक 18 अक्टूबर 2021 को समय लगभग 8:00 बजे के आसपास किसी अज्ञात व्यक्ति ने खेत में रखी मूंगफली की फसल में आग लगा दी जिससे प्रार्थिया की पूरी फसल जलकर राख हो गई। फसल में आग लगने की सूचना प्रार्थिया ने डायल 112 पुलिस को दी सूचना मिलते ही डायल हंड्रेड की गाड़ी मौके पर जा पहुंची। डायल हंड्रेड पुलिस ने भी मूंगफली में लगी आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक प्रार्थीया की पूरी फसल जल चुकी थी प्रार्थी ने उच्चाधिकारियों से फसल का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। इसके साथ ही फसल में आग लगाने वाले अज्ञात व्यक्ति की जांच कर उक्त अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की।