झमाझम बारिश ने किसानों के चेहरों पर बिखेरी मुस्कान,रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी
अचानक से मौसम ने करवट बदली है और देर रात से हो रही झमाझम बारिश ने किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। कुछ ऐसे किसान जिनके खेतों में पानी की एक बूंद भी नहीं पहुंची थी। खेत सुखे पड़े थे और बुबाई का समय निकला जा रहा था।किसान रुपयों की तंगी के कारण डीजल खर्च कर पानी नहीं लगा पा रहे थे उनके चेहरे एकदम से खिले हुए गुलाब की तरह दिखाई देने लगे हैं। इन किसानों की अगर मानें तो निश्चित तौर पर ये बारिश का पानी अमृत के समान है। हालांकि कुछ किसानों के चेहरों पर मुस्कान गायब दिखाई दी। क्यों कि उन्होंने हजारों रुपए खर्च कर इंजन चलाकर खेतों में पानी दिया और बुआई करके दो दिन पहले ही फ्री हुए थे कि आज झमाझम बारिश ने सब-कुछ गड़बड़ कर दी।