*रेल रोको आन्दोलन को असफल बनाने के लिए जगह जगह पुलिस बल तैनात*
किसानों के रेल रोको आन्दोलन को विफल करने के लिए जनपद जालौन में जगह- जगह पुलिस प्रशासन तैनात है और किसानों की इस आंदोलन को असफल बनाने के लिए भारी संख्या में रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल मौजूद है। उरई रेलवे स्टेशन पर लखीमपुर में किसानों के साथ हुई हिंसा व किसान बिल के विरोध में किये जा रहा रेल रोको आन्दोलन को प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद दिख रहा है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी भी किसान नेता की गिरफ्तारी नहीं हुई है और न ही कोई किसान नेता प्रदर्शन करते देखा गया।