• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*रानीपुर में खुलेआम खेला जा रहा है जुआ स्थानीय पुलिस मौन*

*रानीपुर में खुलेआम खेला जा रहा है जुआ स्थानीय पुलिस मौन*

रिपोर्ट, कृष्ण कुमार

रानीपुर (झांसी) विधायक बिहारी लाल आर्य की नगरी रानीपुर में खुलेआम लोग शराब पीकर जगह जगह जुआ खेलते हैं कस्बा में कई जगह लगे हुए हैं जुए के फड़ स्थानीय पुलिस मौन बनी रहती है। एक ओर जहां योगी सरकार द्वारा अपराधों को नियंत्रित करने के लिए मुहिम चलाई जा रही है एवं अपराधियों के विरुद्ध कठोर कदम उठाए जा रहे हैं जिससे लोगों में किसी प्रकार का कोई भय न हो तथा महिलाऐं भयमुक्त होकर कहीं भी जाने में पूर्ण रूप से अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें। वहीं अखिल भारतीय युवा कोली,कोरी समाज के वरिष्ठ नागरिक एवं समाज सेवी चंद्रशेखर अमर के साथ अखिल भारतीय युवा कोली कोरी समाज की महिला मोर्चा प्रदेश सचिव यशोदा देवी से बात करने पर पता चला है कि कस्बा के सामुदायिक सौचालयों में गंदगी फैली हुई है कई महीनों से नहीं हुई है साफ सफाई जिससे लोगों को कई तरह की बीमारियों से खतरा बना हुआ है और सबसे बड़ी बात तो यह है कि सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत बनाने का सपना साकार होता नहीं दिख रहा है। महिलाएं बाजार जाने में अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं घर से बाहर निकलने पर शोहदे किस्म के लोग फब्तियां कसने लगते हैं बालिकाओं का स्कूल कॉलेज जाना दूभर हो गया है। कस्बा की महिलाओं एवं समाज सेवियों ने त्वरित कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

Jhansidarshan.in