• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*कोंच में ऐतिहासिक दशहरा मेला के धनुतालाब ग्राउंड में सांड ने कई लोगो को किया घायल ,स्थानीय प्रशासन की बड़ी चूक आयी सामने*

*कोंच में ऐतिहासिक दशहरा मेला के धनुतालाब ग्राउंड में सांड ने कई लोगो को किया घायल ,स्थानीय प्रशासन की बड़ी चूक आयी सामने*

कोंच(जालौन)16 अक्टूबर शनिवार को नगर के ऐतिहासिक धनुतालाब के मैदान पर दशहरा मेला आयोजित किया गया। दशहरा मेला में कही से एक आवारा सांड आ गया और महिलाओं बच्चों एवं कई युवाओं को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। इसमें एक युवक बहुत ही ज्यादा गम्भीर रूप से घायल हो गया है,जिसे कोंच सपा नगर अध्यक्ष छोटू टाईगर ने अपने साथियों के साथ तत्काल उस घायल युवक को ले जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोंच में भर्ती कराया। जहाँ पर डॉक्टरों ने उसकी हालात को नाजुक देखते हुए ग्वालियर के लिए रिफर कर दिया है। घायल का नाम अभिषेक सोनी पुत्र मनोज सोनी बताया गया है। घायल युवक अपने नाना के घर कोंच में ऐतिहासिक दशहरा मेला देखने आया था।कही न कही इस घटना को लेकर स्थानीय कोंच प्रशासन की बहुत बड़ी लापरवाही से यह बड़ी दुर्घटना मेला ग्राउंड में हुई है? मेला को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये मलंगा नाला पर ही पुलिस लगाई गई थी लेकिन तैनात पुलिस ने एक भी मोटरसाइकिल को नहीं रोका, जिस कारण खूब मोटरसाइकिल भी धनुतालाब ग्राउण्ड तक पहुंची, जबकि इस दिन यहां पर मेला के दिन मेला समय के कुछ समय पहले से ही मोटरसाइकिल यहाँ से आना जाना बंन्द हो जाती थीं। यह सांड यहां कैसे घुस आया, जबकि चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात थी, यह भी कारण लोगों के मन मस्तिष्क में खूब कौंद रहा है।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in