• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*बसपा प्रत्याशी शीतल कुशवाहा ने दशहरा मेला में बुजुर्गों से मांगा आशीर्वाद*

*बसपा प्रत्याशी शीतल कुशवाहा ने दशहरा मेला में बुजुर्गों से मांगा आशीर्वाद*

माधौगढ़ कोंच विधानसभा से बसपा की प्रत्याशी शीतल कुशवाहा ने कोंच के ऐतिहासिक दशहरा मेला को देखा। इसके बाद न्यू कुशवाहा पैलेस के बाहर बसपा कार्यकर्ताओं के साथ वह सभी को दशहरा की बधाई देती नजर आईं। वहीं यहां से गुजर रहे बड़े -बूढ़ों (बुजुर्गों)से शीतल कुशवाहा ने आशीर्वाद मांगा और कहा कि आपका आशीर्वाद हमारे लिए महत्वपूर्ण है। वहीं युवाओं से भी उन्होंने बसपा के चुनाव निशान हांथी को अपना अमूल्य मत व समर्थन देने की बात कही। यहां पर शीतल कुशवाहा ने पत्रकारों से कहा कि आज बेरोजगारी की समस्या मुंह बाए खड़ी है, वह जनता को बताएंगी कि बसपा को मजबूत कीजिये और रोजगार की समस्या से निजात पाइए। वहीं उंन्होने कहा कि बसपा की यही प्राथमिकता रहती कि पात्रों को योजनाओं का लाभ मिले। एक प्रश्न के जबाब में उंन्होने कहा कि बसपा किसी भी पार्टी की नीतियों पर नहीं चलती है, बसपा के कार्यकर्ता काफी सक्रिय है और बसपा हमेशा ही अपने सिद्धांतों पर ही चलती है।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in