• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

फिर देखा तेज रफ्तार का कहर तीव्र गति से आ रहे डंपर ने ली मासूमों की जान

फिर देखा तेज रफ्तार का कहर तीव्र गति से आ रहे डंपर ने ली मासूमों की जान

 

जालौन के कैलिया थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया हो गया, जहां तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दंपत्ति और उनके दो मासूम सड़क पर गिरकर घायल हो गए उसी दौरान डंपर ने सड़क पर पड़े दोनों मासूमों को रौंद दिया जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे डंपर चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और सूचना पुलिस को दे दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां उन्होंने दोनों मासूमों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घायल बाइक चालक को इलाज के लिए कौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
घटना कैलिया थाना क्षेत्र के पीपरीकला गांव तिराहे की है, बताया गया है कि झांसी जनपद के समथर थाना क्षेत्र के लोहारी गांव के रहने वाले दीपक कुमार अपनी पत्नी तथा दो मासूम 6 वर्षीय सागर तथा 3 वर्षीय अरविंद के साथ मोटरसाइकिल से कोंच की ओर जा रहे थे, जब इनकी बाइक पिपरी गांव के पास तिराहे पर पहुंची तभी कोच की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे दंपत्ति और उनके दोनों मासूम बच्चे उछलकर सड़क पर गिर गए उसी दौरान डंपर चालक ने भागने के प्रयास में दोनों मासूमों के ऊपर डंपर के पहिए चढ़ा दिए जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई, इस हादसे को वहां से निकलने वाले स्थानीय लोगों ने देखा तत्काल पीछा करते हुए डंपर चालक को पकड़ लिया साथ ही इसकी सूचना के लिए थाना पुलिस को दी सूचना मिलते ही कैलिया थाने के उप निरीक्षक अशोक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने चालक को हिरासत में लेकर डंपर को थाने में खड़ा करा दिया साथ ही दोनों मृतक मासूम बच्चों केशव को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया वहीं घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया इस हादसे के बाद मृतकों की मां का रो रो कर बुरा हाल है वही उप निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि चालक को हिरासत में ले लिया है साथ ही मृतक बच्चों के पिता दीपक की तहरीर के आधार पर चालक के खिलाफ 279 304 ए आईपीसी में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in