जालौन:- बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व पूरे देश मे बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसके चलते जालौन कोंच में भी अहंकार रूपी रावण/मेघनाद का वध कर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया गया। कोंच में धनुतालब मेला ग्राउंड पर दशहरा के पावन पर्व पर रावण/मेघनाद के चलायमान पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके श्रीराम , लक्ष्मण , हनुमान जी का तिलक व माला पहनाकर पूजन अर्चन किया गया। जिसके बाद भगवान श्री राम ने रावण पर तीर से अहंकार रूपी रावण के वध के साथ कोरोना का भी पुतला दहन कर दिया। ताकि कोरोना जैसी भयानक बीमारी दुवारा बापिस न आ सके।