एक्सीडेंट,,अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को मारी जोरदार टक्कर
मामला जनपद जालौन के जालौन- उरई मार्ग पर स्थित सातमील के पास से सामने आया है जहां एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दम्पत्ति को जोरदार टक्कर मार दी है और मौके से भागने में कामयाब हो गया है। सड़क के किनारे पड़े तड़प रहे घायल दम्पत्ति को देखकर राहगीरों ने पुलिस और एम्बुलेंस सेवा को सूचना दी। सूचना मिलने पर जालौन पुलिस तथा एम्बुलेंस सेवा मौके पर पहुंची और घायल हुए दम्पत्ति को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर अवस्था देखते हुए उच्च संस्थान रेफर कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।