• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*लंका दहन लीला में आये लल्लन टॉप प्रमुख सौरभ द्विवेदी*

लंका दहन लीला में आये लल्लन टॉप प्रमुख सौरभ द्विवेदी

कोंच की विश्व प्रसिद्ध 169वीं रामलीला में जाने माने पत्रकार लल्लन टॉप के प्रमुख सौरभ द्विवेदी आये और उन्होंने यहां पर चल रही आयोजित रामलीला में लंका दहन लीला का खूब आनंद उठाया।
कोंच में आयोजिय लंका दहन लीला को लल्लन टॉप प्रमुख सौरभ द्विवेदी ने आयोजित लीला का आनंद उठाया और भगवान से आशीर्वाद भी लिया। उंन्होने अपने कैमरे में आयोजित लीला को कैद किया और विस्तृत जानकारी भी रामलीला कमेटी व नगर के लोगों से ली। इस मौके पर युवाओं ने उनके साथ सेल्फी भी ली, सौरभ द्विवेदी में भी अपने प्रशंसकों को खूब समय दिया। उंन्होने कहा कि कोंच की रामलीला को देखकर वह बहुत खुश हैं और यहां की रामलीला की जो विशेषताएँ और महत्व बताया गया है वह वाकई में महान है, यहां की रामलीला को में अपने दिल में लेकर जा रहा हूं और कोशिश करूंगा कि हर साल यहां भगवान श्रीराम आने की प्रेरणा दें और में यहां भगवान के दर्शन कर अपने जीवन को सफल बनाऊंगा। उन्होंने बताया कि यहां के कुछ लोग हमारे साथ पढ़े हैं ओर वह मुझसे मिले, वाकई में बहुत अच्छा मुझे कोंच में लगा।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in