• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*लखीमपुर खीरी में किसानों एवं पत्रकार की निर्मम हत्या के विरोध में भा0 कि0 यूनि0 ने सौंपा ज्ञापन, रिपोर्ट, कृष्ण कुमार*

*लखीमपुर खीरी में किसानों एवं पत्रकार की निर्मम हत्या के विरोध में भा0 कि0 यूनि0 ने सौंपा ज्ञापन, रिपोर्ट, कृष्ण कुमार*

गरौठा झांसी। आज दिनांक 12 अक्टूबर 2021 को कस्बा गरौठा में भा0कि0यूनि0 के तहसील अध्यक्ष ध्रुवराम  राजपूत के नेतृत्व में किसानों ने एकत्रित होकर उपजिलाधिकारी गरौठा धीरेंद्र प्रताप सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के नाम ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया कि किसानों व पत्रकार की कवरेज के दौरान हुई मौत से समस्त किसानों में भारी रोष व्याप्त है एवं उक्त कृत्य की घोर निंदा करते हैं साथ ही मृतक किसानों के लिए मंत्री के पुत्र को मौत के बदले मौत दिए जाने की मांग करते हैं। वहीं किसानों एवं पत्रकार के साथ हुई हृदय विदारक घटना को देखते हुए मृतक किसानों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए का मुआवजा दिलाए जाने की मांग करते हैं। भा0कि0यूनि0 के समस्त किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि मांग पूरी न होने पर हम समस्त किसान धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष कमलेश लंबरदार तहसील अध्यक्ष ध्रुवराम राजपूत तहसील महासचिव राजाराम कुशवाहा राजेंद्र बुंदेला कुसुम कुशवाहा जगदेव तिवारी रजनी देवी लाल बहादुर विनोद कुमार अरविंद भागीरथ पंकज सिंह राजपूत राजेश सिंह राम प्रताप राजपूत मुन्नीलाल वीर सिंह संजय श्रीवास आदि मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in